रतलाम 21 जुलाई । गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर लायसं हाल में संचालित योगशाला में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सभी योग साधको द्वारा धूमधाम से मनाया गया। सभी सम्मानित योग गुरु जनों को माला, श्रीफल व साफा बांधकर सम्मानित किया गया। अतिथि स्वरूप मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा का स्वागत दिनेश वाघेला व कुलदीप त्रिवेदी द्वारा किया गया। हमारे ग्रुप के योग गुरु रामबाबू यादव का स्वागत वेद प्रकाश व विशाल कुमार द्वारा हरी भरी औषधि गिलोय माला से किया गया ।आज के महोत्सव में हरिश पाहुजा, पंडित संजय शिव शंकर दवे, कुलदीप त्रिवेदी पतंजलि योग समिति के पधारे डॉक्टर उत्तम शर्मा, नितेंद्र आचार्य का सम्मान अशोक तिवारी, बाबूलाल सिसोदिया, कैलाश सोमानी, गोपाल कृष्ण मेहता, राजकुमार पंजाबी, रामचंद्र भाटी, महावीर सिंह शक्तावत ,राजेंद्र पुरोहित, श्याम सुंदर उपाध्याय,सुरेंद्र पांचाल, नारायण पाटीदार, नीरज सुरोलिया द्वारा किया गया हमारे योग ग्रुप के प्रमुख का सम्मान हमारी महिलाओं द्वारा किया गया। जिसमें विशेष रूप से पूजा मित्तल, अनीता अग्रवाल, सरोज मंजू सोनी, रेखा शर्मा, निशा तिवारी, शकुंतला सिसोदिया, अर्चना जैन, सुधा जैन, मुकेश अनीता अग्रवाल, रेणु पाहुजा, इंदु यादव द्वारा किया गया। उक्त जानकारी दिनेश वाघेला ने दी।