गिलोय माला से योग गुरुजनों का सम्मान
रतलाम। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम द्वारा योगमय यज्ञमय भक्तिमय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया जिसमें अतिथि स्वरुप मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा जी ने अटल सभागृह अलकापुरी कम्युनिटी हाल वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ औषधीय यज्ञ किया साथ ही लायंस हाल स्थित पतंजलि संगठन द्वारा संचालित नि:शुल्क योग कक्षा में सम्मिलित होकर साधकों को यज्ञ योग आहूति की मूल आधार शीला हैं योग की विद्या अष्टाग योग की महत्ता बतलाई हर घर परिवार योग यज्ञ करने कराने के लिए प्रेरित किया
पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा ने योगगुरु रामबाबू यादव का हरी भरी औषधीय अमृता नीम गिलोय बेल माला से सम्मान किया एवं योग यज्ञ औषधीय पेड़ पौधे लगाने प्रकृति संरक्षण के लिए संकल्पित हुए योग सेवकों ने सामूहिक शपथ ली। पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी डा उत्तम शर्मा सोशल मीडिया प्रभारी नित्येन्द्र आचार्य जिला यज्ञ प्रभारी पं संजय शिवशंकर दवे गौसेवक दिनेश वाघेला का साधकों ने पुष्पमाला शाल श्रीफल साफा से सम्मानित किया।