अध्यक्ष विवेक अग्रवाल तथा सचिव अंकित अग्रवाल मनोनीत
रतलाम। विगत दिवस अग्रवाल युवा संगठन के चुनाव वरिष्ठ संरक्षक बाबुलालजी नासका वाला के निवास पर सम्पन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष विवेक अग्रवाल पोथी वाला, उपाध्यक्ष हेमंत कागदी, सचिव अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल मनोनीत हुए है। वही कार्यकारिणी में संजय अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल का चयन किया गया है।
बेठक में पुर्व अध्यक्ष मितेश अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यक्रम और संस्था कि गतिविधियों ओर भविष्य में आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
बेठक में प्रवीण नेमानी, सुनील गोयल, दीपक अग्रवाल, सुनील नेमानी, मयूर नेमानी,महेश मित्तल, आशीष कागला, महेश गोयल, प्रमोद बिंदल, ओमप्रकाश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, मितेश अग्रवाल, दर्शिक, संजय अग्रवाल, पंकज जी मंडीवाले, राजेश अग्रवाल,यश अग्रवाल आदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश गोयल ने किया तथा आभार प्रमोद बिंदल ने किया।