फेडरेशन एवं प्रदेश संगठन ने वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मान किया
रतलाम। विश्व डायरेक्ट वालीबॉल एसोसिएशन से संबंध डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रमोशन एसोसिएशन इंडिया एवं डायरेक्ट वालीबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को दो बत्ती स्थित एक निजी होटल में मध्य प्रदेश डायरेक्टर वॉलीबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ियों और जिला डायरेक्ट वॉलीबॉल संगठन के प्रतिनिधियों सेआगामी नवंबर – दिसंबर माह में विश्व कप डायरेक्ट वालीबॉल स्पर्धा के आयोजन को लेकर चर्चा कर राय ली।डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रमोशन एसोसिएशन इंडिया के चेयरमेन तथा प्रदेश डायरेक्टर वालीबॉल एसोसिएशन के संरक्षक अफरोज शाह खान ने चर्चा के दौरान बताया कि भोपाल में राष्ट्रीय स्पर्धा पिछले दिनों संपन्न हुई है जिसमें मध्य प्रदेश की महिला टीम ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।आपने बताया कि डायरेक्ट वॉलीबॉल अब बाहरी देशों में भी खेला जा रहा है,श्रीलंका ,बांग्लादेश, दुबई ,अबू धाबी,अमेरिका,अफ्रीका, की टीमे अच्छा प्रदर्शन कर रही है हमें प्रस्ताव है कि विश्व कप फेडरेशन के माध्यम से आयोजित हो और प्रदेश डायरेक्टर वॉलीबॉल का गढ़ रहा है,रतलाम में हम इसकी ज्यादा अपेक्षाएं रखते हैं इसलिए यहां बैठक कर वरिष्ठ खिलाड़ियों से राय ले रहे है, टीमों के ठहरने ,मैदान भोजन,आवागमन व्यवस्था पर भी चर्चा की तथा प्रतिनिधिमंडल ने जेएमडी का भ्रमण किया तथा संतोष व्यक्त किया।आपने कहा कि रतलाम दिल्ली मुंबई के मध्य होने से ट्रेन एवं इंदौर से एयरपोर्ट से जुड़े होने से ज्यादा सुगमता रहेगी । हमारी बैठक आयोजित होती रहेगी यह प्रथम बैठक है तथा जो विश्वास यहां के खिलाड़ियों एवं पदाधिकारी ने दिया है निश्चित स्वागत योग्य है।इस अवसर पर प्रदेश डायरेक्टर वालीबाल संघ के महामंत्री रोहितसिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम भार्गव राजा मियां पठान (भोपाल) उपस्थित थे आपने जिले एवं प्रदेश के वरिष्ठ यूं एल भाटी, शाहनवाज़ उद्दीन कुरैशी, सालार हुसैन बादशाह, प्रकाश चंद्र व्यास, निखिल शर्मा,कुलदीप, बाबूलाल चौहान ,याकूब मंसूरी ,मोइनुद्दीन खान, आसिफ खान, सुरेश चंद्र व्यास, जहीर खान , सुभाष चंद्र व्यास, हबीब खान, जगदीश पानोला, एरोज खानआदि का मोमेंटो,कैप, मेडल,स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।इसके पूर्व जिला डायरेक्ट वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष यूं एल भाटी, शाहनवाज़ुद्दीन कुरेशी, प्रकाश चंद्र व्यास,सालार हुसैन बादशाह द्वारा अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत का सम्मान किया।