“याद करो कुर्बानी ” कार्यक्रम के तहत् किया आज़ाद को नमन्
रतलाम । आजाद हिंद संगठन द्वारा शहीद चौक पर क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती “याद करो कुर्बानी” कार्यक्रम के तहत् मनाई गई । शुरुआत में दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संगठन के संयोजक राकेश पाँचाल ने बताया कि आज के युवा चन्द्रशेखर आजाद की तरह यदि अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाऐ तो कोई भी लक्ष्य युवाओं द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। पांचाल ने आजाद के संबोधन में कहा की महान क्रांतिकारी आजाद उन महान क्रांतिकारियों मे से एक है जिनके नाम से अंग्रेज कांपा करते थे। एवं वह एक निर्भीक क्रांतिकारी थे जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। सभी कार्यकर्ताओं ने आजाद को भावपूर्ण पुष्प समर्पित कर जयंती मनाई ।
इस अवसर संगठन के प्रवीण दीक्षित, संजय सिंह चौहान, हेमंत तायडे, विजय सिंह पंवार, दशरथ भारती, विजय डॉन, अर्पित उपाध्याय, महेश सोलंकी, प्रकाश बंशीवाल, पुष्कर द्विवेदी, सौरभ गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।