जिलाधीश की पहल रंग लाई- गोविंद काकानी

रतलाम। मनोरोगी अति उत्तेजित गुस्सैल महिला उम्र लगभग 55 वर्ष को विगत सप्ताह से पूर्व पार्षद समाजसेवी अदिति दवेसर कोर्ट चौराहे से रिक्शा में बिठाकर लेकर आई जिसे समाजसेवी जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया | दूसरे दिन चकमा देकर जिला चिकित्सालय से भाग गई और पुनः कोर्ट चौराहे पर जाकर धमाल की शिकायत मिलने पर जिलाधीश राजेश बाथम के सहयोग से महिला एवं बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा व वन स्टाप सेंटर श्रीमती शकुंतला मिश्रा द्वारा लाकर पुनः जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में काकानी की उपस्थिति में भर्ती किया| इस बार उसे कमरे में ताला लगा कर रखा गया।
जहां पर समाजसेवी गोविंद काकानी एवं उनकी टीम द्वारा उसके लगातार फरमाइश को पूरा करते हुए । जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉक्टर सागर एवं चिकित्सक डॉ पवन महेश्वरी के द्वारा दी गई दवाइयां के असर से महिला के स्वास्थ्य स्थिति मैं सुधार हो गया ।
मेहनत रंग लाई
समाजसेवी रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने बताया कि सरिता उम्र 55 वर्ष हाई ब्लड प्रेशर की शिकार होकर मनोरोगी बन गई| बेहोशी की हालत में उसे लाया गया था ।
अस्पताल में थे सभी परेशान
ऐसी भयंकर उत्तेजित गुस्सैल स्वभाव की महिला सरिता को संभालना आइसोलेशन वार्ड के कर्मचारियों को भी नहीं हो पा रहा था| वह बार-बार समाजसेवी काकानी से इसे जल्दी अन्य जगह भेजने का निवेदन कर रहे क्योंकि ऐसी उत्तेजित महिला को रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण एवं लगातार तोड़फोड़ और भाग जाने से उनके मन में डर बैठ गया था ।
आज सकुशल उज्जैन के सेवा धाम आश्रम भिजवाने में जिलाधीश राजेश बाथम का हृदय से धन्यवाद| मानसिक रोगी महिला को विदा करते वक्त नाश्ता ,दवाई ,पानी एवं स्नान ध्यान करवा कर नए कपड़े देकर विदा करते वक्त वार्ड में उपस्थित सभी की आंखें भर आई ।