जावरा (अभय सुराणा) । सागर साहित्य संगीत मंच द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वर्गीय मोहम्मद रफी साहब एवं लता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए गीत संगीत कार्यक्रम सावन के सुहाने मौसम में भूले बिसरे संगीत की शाम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । संस्था के अध्यक्ष मकसूद परदेसी एवं सचिव संजय सुराणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बाहर से सिंगर अनुराधा निमबार्क उदयपुर राजस्थान सिंगर असद खोखर इंदौर एवं बलराम खरे आलोट सिंगर व स्थानीय गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर गीतों भरी महफिल को सजाएंगे संस्था के पदाधिकारी डॉक्टर एच एस राठौर, बाबूलाल नाहर, कनक मल काठेड, सुदेश खरीवाल ,हीरालाल मेहता, राम चचलानी नादीर शाह ने संगीत प्रेमियों से अपील की काठेड पररिसर हॉस्पिटल रोड पर तारीख 27.7.2024 को रात्रि 8:30 उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।