भक्तिमय शिव सेवकों ने पंचमुखी रुद्राक्ष ग्रहण किए
रतलाम । सावन पर्व सनातनमय भोले की भक्ति शक्ति लिए बंजली स्थित प्रधानमंत्री आवास EWS फ्लैट B सेक्टर पानी की टंकी के पास रतलाम दो दिवसीय श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर यज्ञमय भक्तिमय शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव समस्त रहवासियों द्वारा वैदिक विधिविधान से औषधीय यज्ञ हवन किया गया। 25 जुलाई 2024 दिन गुरुवार दोपहर 12:15 बजें पूर्णाहुति पर शिव भक्तों को वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ संस्थापक पं संजय शिवशंकर दवे, पतंजलि जिला प्रभारी समाजसेवी विशाल कुमार वर्मा द्वारा प्रसादी स्वरूप मंत्रोच्चारण किए गए ।पांच मुखी रुद्राक्ष व साबूदाने की खिचड़ी शिव सेवकों ने ग्रहण की मंदिर व्यवस्थापकों में मुख्य रूप से दिनेश सोनी, मनोहर मकवाना, पुनीत राज मालवीया, ओमप्रकाश जायसवाल, सुरेश डाबी का विशेष योगदान रहा ।