रतलाम 25 जुलाई 2024/जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 16 सितंबर है।
ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विद्यालय प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार www.navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ Index/Registration के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अंतर्गत आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखंडो में आने वाले समस्त शासकीय तथा अशासकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह में रतलाम जिले के आलोट, जावरा तथा बाजना में निर्धारित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा में आलोट, जावरा तथा बाजना विकासखंडों के कक्षा पांचवी में सत्र 2024-25 में मान्यता प्राप्त संस्थानों में अध्यनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 तक हो।