रतलाम। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रचारक रहे प्रभाकर राव केलकर ,भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक तथा प्रचारक रहे अरविन्द कवठेकर तथा सेवाभारती के जिलाध्यक्ष शरद फाटक के दिवंगत होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर पर किया गया। इस अवसर पर संघ के विभिन्न अनुसंागिक संगठनों की ओर से इन तीनों स्वयं सेवकों एवं प्रचारकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए संगठन के प्रति उनकी सेवाओं को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रचारक के रुप में श्री केलकरजी एवं श्री कवठेकरजी विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। श्री केलकर का सम्पूर्ण जीवन समाज को जोडऩे में ही लगा रहा। उन्होंने किसान संघ के माध्यम से किसानों के हित में अनेक कार्य किए तथा योजनाएं लागू करवाई। उनका स्वभाव संत की तरह था। इसलिए वे सब में घुल-मिल जाते थे। श्री कवठेकरजी ने भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को समर्पित भाव से काम करने की प्रेरणा दी। भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रशिक्षण का काम भी उन्होंने हाथ में लिया और उसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर संगठन के प्रति अपने उत्तरदायित्व से अवगत करवाया। वक्ताओं ने श्री फाटक जी के व्यक्तित्त्व के बारे में भी प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने संघ के सेवा प्रकल्प सेवा भारती के माध्यम से कई उल्लेखनीय कार्य किए, जिसमें हाट की चौकी स्थित छात्रावास भी शामिल है। समाज के सभी वर्गों के कमजोर बच्चों को आत्मर्भिर बनाने तथा उनके उन्नत जीवन की भी वे सदैव चिंता करते थे। विधि महाविद्यालय के सचिव पद पर भी उन्होंने कार्य कर अपनी योग्यता का परिचय दिया। जिला संघ चालक वीरेन्द्र वाफगांवकर, प्रांत पदाधिकारी माधव काकाणी, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, विधायक चेतन्य काश्यप, किसान संघ के जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक दिलीप मकवाना, सुरेन्द्र सुरेका, ईश्वरलाल पाटीदार, राजेन्द्रसिंह लुनेरा, महेन्द्र गादिया,अशोक जैन लाला, शैलेन्द्र डागा, चंद्रशेखर शर्मा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सभी ने तीनो दिवंगतों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा का संचालन कपील व्यास ने किया। सभा में काफी संख्या में शोकाकुल बंधु व बहनें उपस्थित थे।