रतलाम। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) के रतलाम चेप्टर के कार्यालय का शुभारंभ जीतो अपेक्स के वाईस चेयरमेन महावीर चौधरी ने किया। यह कार्यालय स्टेशन रोड़ पर रिलायबल ट्रेड सेंटर के चेम्बर क्रमांक 201 में संचालित होगा। रतलाम चेप्टर के चीफ सेक्रेटरी जयंत जैन ने बताया कि कार्यालय हेतु संस्कार कोठारी ने संस्था को सहर्ष स्थान उपलब्ध कराया है। कार्यालय शुभारंभ अवसर पर जीतो रतलाम चेप्टर के चेयरमेन मुकेश जैन, उपाध्यक्ष ओम अग्रवाल, अनिल कटारिया, पूर्व चेयरमेन इन्दरमल जैन, ज्वाईंट सेकेट्री राजकमल जैन, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बोथरा, बोर्ड सदस्य कांतिलाल चोपड़ा, मेघकुमार लुनिया, कमेटी चेयरमेन संजय गोधा, रमेश पिपाड़ा, अभय लुनिया, रवि मेहता, आदि मौजूद रहे।