पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा, रतलाम में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ

रतलाम 31 जुलाई 2024। पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा, शिक्षा मंत्रालय के स्कूल एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित सह शैक्षिक आवासीय संस्था है, यहां छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवासीय व्यवस्था है।
इस विद्यालय में रतलाम जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना विकास खण्डों के अभ्यार्थी 18 जुलाई से नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर है ओैर इसकी परीक्षा 18 जनवरी 2025 समय प्रातः 11:30 से 01:30 तक रतलाम जिले के रतलाम, सैलाना, पिपलोद ब्लाक के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
आवेदन हेतु अभ्यर्थी पांचवी कक्षा में जिस विद्यालय में अध्ययनरत है उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र, अभ्यर्थी के फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्ष्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज की जरुरत होगी।
अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना जरुरी है। अभ्यर्थी रतलाम जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना ब्लाक के विद्यालयों में अध्ययनरत एवं निवासी होना आवश्यक है।