गीता मंदिर में कामिका एकादशी पर्व पर भजन एवं कीर्तन सम्पन्न

रतलाम 31 जुलाई । आज बुधवार को दोपहर 3 से 6 बजे तक गीता मंदिर में एकादशी संकीर्तन किया गया। कामिका एकादशी भगवान विष्णु का समर्पित है। इस दिन श्री हरि के साथ माता लक्ष्मी की पूजन का विधान है मानता है की एकादशी व्रत से मनोवांछित फल प्राप्त होता है। आज भगवान श्री कृष्ण व अर्जुन के साथ मंदिर भव्य श्रृंगार किया गया।इसमे पंडित गोपाल कृष्ण शर्मा अपने सुमधुर कंठ से भजन किया। जिसमें तुमसे बिछड़े युग बीत गए मेरे मालिक हमसे उठ गए मेरे प्राणों के आधार, हरि आ जाओ एक बार तुम मेरे हो मैं तुम्हारा हूं। मैं तो जन्म जन्म से तेरा हूं मेरी नैया लगाओ पार, हरि आ जाओ एक बार,, इस तरह के भजनों से मंदिर में श्रद्धालु झूम उठे। महिलाओं ने इसमें जमकर नृत्य किया व भक्ति की। यह कार्यक्रम गोविंद आशीष राठी की ओर से आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में गोविंद राठी,नवीन व्यास, मंगल अग्रवाल,किरण व्यास,प्रतिभा ठक्कर,सुनीता मिश्रा, नीतू व्यास सहित भक्तो ने आनंद लिया साथ ही महिलाओं ने गरबा रास किया अंत में आरती संपन्न कर प्रसादी वितरण की गई उक्त जानकारी दीपक पुरोहित ने दी।