स्वार्थ से नहीं, परमार्थ से प्रभु की आराधना फलदायी होती है

कामाठीपुरा (मुंबई)। सुरि राजेंद्र ज्ञानपथ चातुर्मास पर्व-24 के अंतर्गत सुरि ऋषभ कृपापात्र आज्ञानुवर्ति शिष्य वर्षीतप तपस्वी मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा मुनिप्रवर श्री रजतचंद्र विजयजी म.साहेब बंधु बेलडी़ का यशस्वी ज्ञान ध्यान तप आराधना से युक्त कल्याणकारी चातुर्मास चल रहा है। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के अट्ठम तप की आराधना के दुसरे दिन धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी म.सा ने कहा सामग्री पैसे से मिलेगी,सुरक्षा पुण्य से मिलेगी तथा सामग्री, सुरक्षा,सद्गति परमात्मा से मिलती है । हमारी मती,सद्गति में जाने वाली बने इसलिए देवगुरु धर्म की आराधना करनी चाहिए। गाय को ग्वाला जहां ले जाता है उसे जाना पड़ता है, हाथी को महावत जहां ले जाए उसे जाना पड़ता है, कैदी को जेलर जहां ले जाए उसे जाना पड़ता है वैसे ही कर्मसत्ता आत्मा को जहां ले जाये उसे जाना पढता है। अच्छे कर्म करके दुर्लभ मानव जीवन आत्म कल्याण के मार्ग पर बढाना चाहिए। पारस प्रभु की उपासना अद्भुत है ओर ये प्रभु स्वार्थ से नहीं परमार्थ से प्रसन्न होते है । श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ महिमा एवं शेरिसा-आंतरिक्ष आदि प्राचीन तीर्थ की महिमा का वर्णन किया। प्रवचन के बाद बंधु बेलडी़ का सकल संघ सह बालाराम सिद्धेश ज्योति टावर में मंगल प्रवेश हुआ। वहां 16 वें माला पर स्थित खिमजी भंसाली के गृह निवास पर उनकी माताजी टमु बाई (95) को पद्मावती जीवराशी सुनाने के लिए पहुंचे। धारा प्रवाह सुन्दर रागों मे पुण्य प्रकाश का स्तवन और पद्मावती जीवराशी सुनाते हुए वर्षीतप तपस्वी वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा ने कहां मानव जन्म में ऐसा मौका अंतिम समय में आता है। जीवात्मा अशुभ करम की निंदा आलोचना और मिच्छामी दुक्कडम् कर सकते हैं। जीवमात्र से वेर के भाव खत्मकर आत्मा का पावन बनाना चाहिए। करीब 2 घंटे तक कार्यक्रम चला। खीमजी भंसाली ने माताजी की धर्मभावना अनुसार मंगलकारी सुकृत करने की घोषणा की। सभी इष्ठ मित्र लोग साक्षी बने।
सभी तपस्वी को सिद्धितप की आराधना साता पूर्वक चल रही है। आराधना का संपूर्ण लाभ भीनमाल के श्रीमती बदामीबाई सरेमलजी कपुरचन्दजी कोठारी परिवार ने लिया है
रविवार 4 अगस्त को आत्म स्पर्शी सफलता के सूत्र शिविर का विराट आयोजन किया गया है। जिसका लाभ श्रीमती जमनाबाई भोमचंदजी ताराजी भंसाली परिवार द्वारा किया गया है।