40 दिवसीय चालीस महोत्सव अन्तर्गत 32 बहिराणा साहेब ज्योत प्रज्जवलित

रतलाम । सिंधु सेना श्री लाल सांई चालिहा समिति के तत्वाधान में 40 दिवसीय चालिहा महोत्सव में आज चन्द्र दर्शन के उपलक्ष्य में 32 बहिराणा साहेब ज्योत एक साथ प्रज्जवलित की गई । श्री कालिका माता मंदिर परिसर में स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर चल रहे चालिहा महोत्सव अन्तर्गत आज बहिराणा साहेब ज्योत प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन का कार्यक्रम किया गया । समिति के रमेश चोयथानी ने बताया कि 40 दिवस तक प्रतिदिन भगवान श्री झूलेलाल जी का पूजन, भजन आदि पूरे भक्ति भाव के साथ किए जाते है । आज बहिराणा साहेब के अन्तर्गत एक ज्योत तथा एक  मोदक बनाया जाता है वह सभी प्रकार के अनाज से बनता है । इसमें ड्रायफ्रूट, इलायची, लौंग एवं सुगंधित फुलों से श्रृंगार किया जाता है ।  आरती, अरदास के पश्चात वह जल में प्रवाहित किया जाता है।
आज चन्द्र दर्शन के उपलक्ष्य में बहिराणा साहेब की सेवा करने वाले परिवारों में नीता इसरानी, मुकेश जयसिंघानी, राहुल हरवानी, पुलकित दरवानी, सरस्वती होतचंदानी, चेलानी परिवार, शैलेन्द्र कृपालनी, गुप्त परिवार, गोवर्धनलाल, गुप्त परिवार, महेश टहिलयानी, महेन्द्र अगानी, निशा मेठवानी, गुप्त परिवार, जयेश, शामनानी, उमेश जेसवानी, पिंकी जयपुर, मोहनलाल अजमेर, टिक्कु नानवानी, निशा पाहुजा, झामनदास गिरधानी, अमर गिरधानी, प्रकाश गिरधानी, कुंदन कल्याणी, आवतानी परिवार, धनराज लालवानी, मुकेश टहिलायनी, अशोक मोटवानी, गुरबानी, अमर वरधानी, हरि फुलवानी, गोविन्द मोदी आदि परिवारों द्वारा एक साथ ज्योत प्रज्जवलित कर बहिराणा साहेब सेवा कर एवं झाली तालाब में प्रवाहित कर पुण्य लाभ लिया ।
बहिराणा साहेब की ज्योत रोहित बदलानी द्वारा बनाई गई तथा विसर्जन हेमंत गणेशवानी, रमेश चोयथानी, रोहित बदलानी आदि ने किया । मंदिर पर भगवान का श्रंृगार मनोहर पुजारी ने एवं भजन कीर्तन की प्रस्तुति विनोद छेतिया, सुनिल भोजवानी, सुंदर केवल रमानी, राजु ललवानी, हरिश जेठानी, विनोद जी तथा शैलेन्द्र कृपलानी ने दी । इस अवसर पर सिंधु सेना लाल सांई चालिहा समिति के सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।