रतलाम 6 अगस्त। वर्तमान में हो रही अनवरत् वर्षा में जीर्ण-शीर्ण भवनों से किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इस हेतु जिला कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने मराठो का वास, शहीद चौक व कसारा बाजार स्थित जीर्ण-शीर्ण भवनों का अवलोकन कर भवनों में निवासरत् किरायेदार रहवासी व भवन स्वामियों को भवन रिक्त करने की समझाईश दी।
निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल व उपयंत्रियों के साथ शहीद चौक स्थित लोहा बिल्डिंग, कसारा बाजार स्थित भवन क्रमांक 62/1 भवन स्वामी सतीशचन्द्र-भेरूलाल कसेरा, भवन क्रमांक 61 भूपेन्द्र-भगवानदास पोरवाल, भवन क्रमांक 63 भवन स्वामी प्रहलाद-पुरूषोत्तम व भवन क्रमांक 64 भवन स्वामी घनश्याम-विठठ्ल कसेरा, मराठो वास स्थित भवन क्रमांक 11 भवन स्वामी गोपाल पिता धन्नालाल के जीर्ण-शीर्ण भवनों का निरीक्षण किया।
निगम आयुक्त श्री भट्ट ने निरीक्षण के दौरान भवन स्वामी व किरायेदारों को समझाईश दी की ये भवन जीर्ण-शीर्ण होकर रहने उपयोग नहीं है वर्तमान में हो रही अनवरत् वर्षा से भवन गिरने से किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो इस हेतु भवनों को तत्काल खाली कर दें इस पर रहवासी व भवन स्वामियों ने अपनी सहमति व्यक्त की। निगम आयुक्त श्री भट्ट ने भवन स्वामियों को निर्देशित किया कि किरायेदारों को अन्य भवन में स्थानांतरित करवाये। निगम आयुक्त श्री भट्ट ने भवनों को सील करने के निर्देश उपयंत्रियों को दिये। इस अवसर पर उपयंत्री मनीष तिवारी, अनमोल निर्मल, अनुराग डामोर आदि उपस्थित थे।