श्री सनातन धर्म महासभा ने दिया ज्ञापन
रतलाम । रतलाम श्री सनातन धर्म महासभा महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से तख्तापलट के नाम से किये जा रहे आंदोलन के दौरान बांग्लादेश में तोड़े जा रहे हिंदुओं के मंदिर एवं हिंदुओं की जान माल की रक्षा करने व माताओं बहनों के अपहरण करने के साथ दुष्कर्म किये जा रहे है।
ऊक्त घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा तत्काल कड़े कदम उठाए जाये तथा वहां के सैन्य अधिकारी को कड़े शब्दों में अपना प्रतिकार तत्काल दर्ज करवाते हुवे अल्पसंख्यक हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को रोका जाये, साथ ही भारत मे अवैध रूप से काफी समय से रह रहे बांग्लादेशियों को तत्काल देश से बाहर निकाला जाए व रतलाम शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर जिला प्रशासन उनको तत्काल शहर व देश से बाहर करें। अन्यथा अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशियों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेंगी।
जिलाधीश के माध्यम से उपरोक्त मांग का ज्ञापन देने पहुंचे जहाॅ पर नायब तहसीलदार आशिष उपाध्याय द्वारा ज्ञापन लिया गया उपस्थिति सभी श्री सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष अशोक सोनी, वरिष्ठ सदस्य गोविंद काकानी, विरेन्द्र वाॅफगावंकर, जनक नागल, कमल तिवारी, राजेंद्र केलवा, कमल भाटी, ठाकूर राजेंद्र सिंह गोयल, अशोक देवड़ा, अरूण चैरडिया, तुषार कोठारी, सुभाष जैन, प्रवीण दिक्षित, जगदीश चंद्र हरहरिया, गोपाल शर्मा, सतिश भारती, मनोज शर्मा अखाड़ा परिषद, रमेश चंद्र पांचाल, श्रीमती ताराबहन सोनी, वंदना विजय सोनी, रत्ना पाल सहित उपस्थित सदस्यों ने बांग्लादेश के असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही हिंदू धर्म विरोधी घटना का कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए करते हुए भारत सरकार को जल्द-जल्द से तत्काल कार्यवाही करने हेतु मांग की है।