सेंट्रल बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखान वाला का 143 वां संस्थापना दिवस मनाया गया

रतलाम 10 अगस्त। रतलाम सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आज शनिवार को संचालित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान आरसेटी में सेंट्रल बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखान वाला का 143 वां संस्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार जैन एवं पूर्व अग्रणी जिला प्रबंधक हिम्मत जैन (गेलड़ा) ने दीप प्रज्वलन कर सर सोराबजी पोच खान वाला के चित्र पर माल्यार्पण किया । आरसेटी डायरेक्टर सेठिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आरसेटी में चल रहे प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश संजय कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि 114 वर्ष पहले सर सोराबजी पोचखान वाला ने पहली स्वदेशी बैंक के रूप में जिस सेंट्रल बैंक की स्थापना की, वह आज इस संस्थान के माध्यम से आपके सुनहरे भविष्य को बनाने के लिए जो प्रयास कर रही है वह सराहनीय है एवं इसका समुचित सदुपयोग करके, प्रशिक्षण प्राप्त कर, स्वावलंबी बने । पूर्व अग्रणी जिला प्रबंधक हिम्मत गेलड़ा ने भी बताया कि सर सोराबजी पोचखान वाला के सपनों के अनुसार सेंट्रल बैंक समय पर जरूरत अनुसार परिवर्तन के पथ पर कदम बढ़ाते हुए बेहतर बैंक से बेहतरीन बैंक बन रही है एवं मूल्यवर्धित ग्राहक संतुष्टि के पथ पर कार्य कर रही है. आरसेटी डायरेक्टर सेठिया ने आभार व्यक्त किया एवं कहा कि सभी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा ली जा रही टेलरिंग की ट्रेनिंग के माध्यम से अपने आत्म बल को मजबूत कर, स्वावलंबी बने तथा अपना एवं अपने परिवार का उज्जवल भविष्य बनाये।