रतलाम । आयुक्त, नगरीय प्रशासन और विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद पिपलोदा जिला रतलाम के तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महिमाराम पिप्लया की दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं। श्री पिप्लया की दो वेतनवृद्धि उनके द्वारा पदीय कर्तव्यों में की गयी प्रक्रियात्मक त्रुटि के कारण रोकी गयी हैं।