थाना पिपलौदा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करने मे पाई सफलता

कुल 02 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 10,000 रुपये एवं मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स जप्त

रतलाम। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ( भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम परिवहन एवं क्रय विक्रय की गतिविधियो पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है जो निर्देशो के पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. जावरा डाँ शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पिपलौदा निरी. रेखा चौधरी की टीम द्वारा उनि इन्द्रपालसिंह राठौड़ के विश्वसनिय मुखबीर की सूचना पर प्रतापगढ़ तिराहा आम रोड़ पिपलौदा पर एक आरोपी रामलाल पिता कानजी मईड़ा उम्र 22 साल निवासी वाली उण्डेर थाना सरवन जिला रतलाम के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 02 किलो गांजा एवं एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है आरोपी के विरुद्ध थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 255/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है
जप्तशुदा मश्रुका
(01) अवैध मादक पदार्थ 02 किलो गांजा किमती 10,000 रुपये (02 ) एक एचएफ डीलक्स मोटर सायकल किमती 40000 रुपये करीबन।
गिरफ्तार आरोपी
रामलाल पिता कानजी मईड़ा उम्र 22 साल निवासी वाली उण्डेर थाना सरवन जिला रतलाम
सराहनीय भूमिका
निरी. रेखा चौधरी, उनि इन्द्रपालसिंह राठौड़ उनि वीडी जौशी, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, सुरेन्द्रसिंह, आरक्षक प्रेम मीणा, कमलसिंह , विष्णु, सादिक मंसुरी, राकेश पाटीदार, आशीष शर्मा की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।