रतलाम । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर म.प्र. जन अभियान परिषद रतलाम नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड क्र. 11 व शासकीय नूतन मा.वि.क्र.2 डोंगरे नगर के द्वारा डोंगरे नगर क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान हर घर पर तिरंगा फहराने के लिये आग्रह किया गया।
तिरंगा रैली में मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विशेष अतिथि बाल सरंक्षण एवं किशोर सशक्तिकरण जिला समन्वयक श्री सुनिल सेन, प्राचार्य श्री ध्रुव पाखी, अध्यक्षता म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा की गयी।
अतिथियों के द्वारा बताया गया कि आगामी 15 अगस्त पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा किए गए कठिन संघर्ष और उनके बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के साथ हम एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। तिरंगा हमारे स्वाभिमान का आधार और देश को विशेष पहचान दिलाने का माध्यम है आजादी के 78वें वर्ष में हमारा यह प्रयास हो कि माताओं-बहनों और युवाओं को प्रगति के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हों। इस अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं, नशा मुक्ति व हरघर तिरंगा की शपथ दिलाई गयी।
नगर निगम, श्रेष्ठ नव निर्माण फाउंडेशन के नरेंद्र श्रेष्ठ, समाजसेवी ओमप्रकाश पाटीदार, परामर्शदाता प्रदीप बिडवाल, मेघा श्रोत्रिय नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, काजल टाक पंकज टाक, सतीश टाक, ममता वर्मा, निखिल शर्मा, यशोदा टाक, ज्योति नरेंद्र चौहान शासकीय नूतन माध्यमिक विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे ।