रतलाम। आज 18 अगस्त रविवार को रतलाम होम्योपैथिक एसोसिएशन द्वारा शहीद चौक के चौराहे पर कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रही महिला चिकित्सक के साथ घिनौना कृत्य कर उसे मार डाला गया उसके विरोध में मोहन प्रदर्शन कर महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी गई।श्रद्धांजलि सभा को संगठन के सचिव डॉक्टर अक्षय उपाध्याय ने संबोधित कर बताया कि इस अपराध का हम सभी चिकित्सक पूर्ण रूप से विरोध करते हैं साथ ही प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए सभा में अध्यक्ष डॉक्टर मंगलेश धाकड़ उपाध्यक्ष डॉ गौरव बोरीवल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर अनिल चौहान,डॉ पियूष कुमावत,डॉ दिलीप गुजरिया,डॉ बलबीर सिंह गोला, डॉ. रंजना चौहान, डॉ. नेहा परमार ,डॉ. पिंकी बोरीवाल, डॉ.दिनेश पाटीदार,डॉ नमन जैन,डॉ प्रवीण पाटीदार, डॉ. विजय राठौर, डॉ. वासुदेव रॉय,डॉ सुरेश नागौर,डॉ गुलाब पाटीदार, डॉ. विकास सेन, डॉ अक्षय ठाकुर, डॉ.प्रवीण चौहान आदि उपस्थित रहे।