रतलाम । अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास राठौर की 386 जयंती पर राठौर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महामंत्री वर्षा मनोज बोराणा रतलाम द्वारा राठौर समाज के राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौर की 386 जयंती के अवसर पर राठौड़ समाज के शिक्षक- शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह का श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर रतलाम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत राठौर समाज के 30 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रवीर दुर्गादास जी के चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई वह एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ तथा यजमान की पूजा व आरती का आयोजन किया गया और उसके पश्चात ब्राह्मण देवताओं तथा आयोजन और आमंत्रित सदस्यों का प्रसादी का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्यगण एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।