कलेक्टर राजेश बाथम ने गढकैलाश मंदिर पर पूजा-अर्चना की

रतलाम 19 अगस्त 2024। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को श्री गढकैलाश मंदिर पर श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। कलेक्टर श्री राजेश बाथम तथा पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की तथा शाही सवारी में हिस्सा लिया। शाही सवारी गढ कैलाश से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः श्री गढ कैलाश पहुंची, जहां शाही सवारी का समापन हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री अशोक चौटाला, श्री निमिष व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा सहित धर्मालुजन उपस्थित थे।