रतलाम । श्री जैन कन्या उ०मा०वि० एवं श्री जैन एकेडमी काटजू नगर के प्राचार्य कक्ष का उद्घाटन समाजसेवी इंदरमल जैन द्वारा किया गया । काटजू नगर स्थित श्री जैन कन्या उ०मा०वि० एवं श्री जैन एकेडमी में समय समय पर दानदाताओ के सहयोग से विकास एवं निर्माणकार्य चलते रहते है । इसी श्रंखला में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण प्राचार्य कक्ष भवन का निर्माण संघ रत्न इंदरमल जैन (वकील सा) परिवार द्वारा करवाया गया। जिसका लोकार्पण इंदरमल जैन के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर महेंद्र बोथरा ने बताया की धन तो बहुत से व्यक्तियों के पास होता है, और कई व्यक्ति अपने धन के कुछ अंश 2/4 प्रतिशत का सदुपयोग समाजसेवा के कार्य में करते है लेकिन संघ रत्न इंदरमल जी जैन एक ऐसे व्यक्तित्व है जो अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा परोपकार के कार्यों में खर्च करते है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदरमल जैन ने अपने उदबोधन में स्कूल के अनुशासन की प्रसंशा करते हुए आश्वासन दिया की जब भी स्कूल को उनकी आवश्यता लगेगी वे सहर्ष सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे ।
समाजसेवी महेंद्र बोथरा परिवार प्ले स्कूल के बच्चों की खेल सामग्री के लिए 11000/- की राशि भेंट की गई ।प्रकाश मूणत द्वारा स्कूल को एयर कंडीशनर प्रदान किया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनोखीलाल कटारिया, मितेश गादिया, अमृत कटारिया, ललित पटवा, विनोद बाफना, प्रेम कुमार जैन मोगरा, अजय खमेसरा, डा बी एल जैन, विजय कटारिया एवं प्राचार्य ललित सुराणा, ज्योति जैन आदि उपस्थित थे ।