रतलाम । वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री जे. आर. भोसले एक दिवसीय दौरे पर मुंबई से रतलाम आ रहे हैं निजीकरण और निगमीकरण एवं अन्य ज्वलनशील मुद्दों पर बात करेंगे भोसले सुबह 7.00 बजे गोल्डन टेंपल मेल से आगमन के बाद सुबह 7.45 पर डीजल शेड गेट पर कर्मचारियों को संबोधित करेंगे दोपहर 12.00 बजे मंडल कार्यालय पर सभा को संबोधित करेंगे मंडल अध्यक्ष एस एस शर्मा मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ भी सभा को संबोधित करेंगे यह बात मीडिया प्रभारी अशोक तिवारी ने बताई तिवारी ने बताया कि सुबह 10.00 से 12.00 के मध्य मंडलीय पदाधिकारी एवं शाखा के पदाधिकारी, युवा एवं महिला समिति एवं कार्यकर्ताओं से बात करेगे एवं मीटिंग लेगे दोपहर पश्चात रतलाम से दाहोद रोड मार्ग द्वारा दाहोद जाएंगे । वहां पर सभी कार्यकर्ताओं को एवं पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे रात्रि में रेल मार्ग द्वारा मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे ।