गुरु भक्त मंडल एवं अहिंसा विश्वशांति फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा ग्राम भाटखेड़ी के शा. प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षा उपयोगी सामग्री वितरित की गई

खाचरौद । नगर के गुरु भक्त मंडल एवं अहिंसा विश्वशांति फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा ग्राम भाटखेड़ी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षा उपयोगी सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय परिवार द्वारा संस्था के सदस्यों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरु भक्त मंडल अध्यक्ष हर्षित चौरड़िया (एडवोकेट) ने कहा कि शिक्षा दान सबसे बड़ा दान है। हमारा प्रयास है कि किसी भी मेधावी विद्यार्थी को शिक्षा प्राप्त करने में संसाधनों की कमी बाधा ना बने।
अंत में सचिव अंकुर जैन CA द्वारा संस्था की ओर से सभी दानदाताओं तथा विद्यालय परिवार का आभार प्रदर्शित करते हुए बताया कि संस्था द्वारा निरंतर मानवसेवा और जीवदया के कार्य दानदाताओं के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर ग्राम भातखेड़ी के पूर्व सरपंच कोमल सागित्रा, अजयसिंह सोलंकी, प्राचार्य प्रेमलता उपाध्याय, वरिष्ठ शिक्षक हरिशंकर उपाध्याय, गुरु भक्त मंडल अध्यक्ष हर्षित चौरड़िया, अंकुर जैन, अर्पित चौरडिया, ऋषभ संचेती, आयुष बरडिया, उषभ श्रीश्रीमाल तथा अहिंसा विश्वशांति फाउंडेशन के चयन जैन और घनश्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, शिक्षक, स्टाफ व छात्र छात्रा उपस्थित थे।