झाबुआ | जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह ने थाना काकनवानी से शासकीय रिवाल्वर जिसका बट नं. 09 बॉडी नं.41430 गुम होने की सम्पूर्ण घटना क्रम की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। ज्ञात हो कि इस घटना में दोषी कर्मचारी प्रआर. मोहर्रिर सुमित यादव के विरूद्ध थाना काकनवानी पर अपराध क्रमांक 180/2019 धारा 409 भादवि का पंजीबद्ध अनुसंधान में लिया गया है। श्री सिंह ने घटना की दण्डाधिकारी जांच अनुविभागीय दण्डाधिकारी थांदला श्री अनिल भाना को सौंपी है। जांच अधिकारी निम्न बिन्दुओं पर जांच कर पूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जांच के बिन्दु इस प्रकार है। रिवाल्वर किन परिस्थितियों में गुम हुआ है अथवा अन्य कोई कारण रहा है का निर्धारण। रिवाल्वर किसकी अभिरक्षा में था। रिवाल्वर किस स्थान से गुम हुआ है तत्समय कौन-कौन मौजूद थे। जिम्मेदार कर्मचारी/अधिकारी के नाम एवं उनके विरूद्ध क्या कार्यवाही की गई है। भविष्य के लिए सुरक्षात्मक कदम। अन्य प्रासंगिक विषय या बिन्दुओं को जांच अधिकारी उचित समझे। जांच के निष्कर्श जांच अधिकारी के अभिमत/अनुशंसा सहित पूर्ण प्रतिवेदन 30 दिवस में प्रस्तुत कि जावे। इस घटना के संबंध में यदि कोई भी व्यक्ति लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहें तो 28 नवम्बर 2020 तक अनुविभागीय दण्डाधिकारी थांदला श्री अनिल भाना को कार्यालनीयन समय में प्रस्तुत कर सकता है।