आल इंडिया जैन जनरलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) मध्यप्रदेश का शपथ विधि समारोह सम्पन्न

समाजसेवी नीलेश कुमार सुराणा जैन, सिंगर प्रिंयंका जैन सुराणा को अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया

इंदौर । देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में आल इंडिया जैन जनरलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) मध्यप्रदेश के शपथ विधि समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, मुंबई एवम आईजा मध्यप्रदेश के नवीन प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रदीप बाफना, बड़ावदा एवं टीम द्वारा समाजसेवी नीलेशकुमार जैन सुराणा एवं सिंगर प्रियंका जैन सुराणा का अभिनंदन पत्र से सम्मान किया ।
“हिंदू शेर” पद से समाजसेवी नीलेश कुमार सुराणा जैन को अलंकृत किया गया साथ सिंगर प्रिंयंका जैन सुराणा का भी अभिनंदन पत्र देकर सम्मान किया एवं “स्वर कोकिला” पद से अलंकृत किया गया।
आईजा के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, मुंबई ने कहा कि समाजसेवी निलेश सुराणा जिस तरह सर्व हिंदू समाज के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वह शानदार है आईजा परिवार आपकी निडरता को देखते हुए “हिंदू शेर” के पद से आपको अलंकृत करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है जैन समाज एवं सर्व हिंदू समाज के युवाओं को आपसे प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के साथ मिलकर आने वाली चुनौतियों का सामना करना चाहिए एक रहने में ही हम सब की भलाई है साथ ही हमें सिंगर प्रियंका जैन सुराणा का अभिनंदन करते हुए एवं उन्हें “स्वर कोकिला” पद से अलंकृत करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है आपकी गायिकी एवं स्तवन की मनमोहक प्रस्तुति से समा बंध जाता है आईजा परिवार आप दोनों की उत्तरोतर प्रगति की कामना करता है।
आईजा के नवीन प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रदीप बाफना ने कहा कि समाजसेवी नीलेशसुराणा और सिंगर प्रियंका जैन सुराणा का यह “पद अलंकृत सम्मान” अन्य युवाओं एवं युवितयों को समाज में कार्य करने को प्रेरित करेगा एवं आने वाले समय को देखते हुए युवाओं को धर्म के साथ–साथ राष्ट्र धर्म के प्रति अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को भी समझना पड़ेगा।
आईजा मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष महावीर जैन, मंदसौर ने कहा की समाजसेवी नीलेश एवं सिंगर प्रियंका जिनशासन की शान है, जिस निडरता से सर्व हिंदू समाज के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर चल रहे है यह वर्तमान समय में बहुत ज़रूरी है चुनौतियां बढ़ना है घटना नही है एक जुट होकर ही सर्व जैन समाज एवम सर्व हिंदू समाज की रक्षा हो सकती है हम समाजसेवी नीलेशकुमार सुराणा की प्रगति की कामना करते है साथ ही सिंगर प्रियंका जैन सुराणा जावरा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
आईजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन नाहर, आईजा राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन इंदौर ,आईजा प्रदेश संरक्षक रमेश धारीवाल कुक्षी, आईजा प्रदेश संरक्षक अभय जैन भय्या उज्जैन, आईजा प्रदेश महासचिव दीपक दुगड़ इंदौर , आईजा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार हरण जावरा, समाजसेवी कमलेश दायजी , आईजा इंदौर जिला अध्यक्ष अभिषेक बड़जात्या इंदौर, आईजा रतलाम जिला अध्यक्ष शैलेंद्र जैन नामली, आईजा शाजापुर जिला अध्यक्ष महेश भंडारी मोहन बड़ोदिया , आईजा धार जिला अध्यक्ष संदीप जैन, आईजा पत्रकार शेलन्द्र श्रीमाल इंदौर, आईजा पत्रकार सुनील जैन ,झारड़ा , आईजा पत्रकार समकित तलेरा, थांदला एवम अन्य आईजा पत्रकारो द्वारा समाजसेवी सुराणा एवम सिंगर प्रियंका जैन सुराणा को बधाई दी।
श्रीमती सुराणा को “हिंदू शेर” एवम “स्वरकोकिला” पद से अलंकृत आईजा के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, मुंबई द्वारा किया गया एवं अभिनंदन–पत्र का वाचन आईजा संरक्षक रमेश धारीवाल कुक्षी द्वारा किया गया।
पद से अलंकृत होने के बाद समाजसेवी सुराणा ने कहा ही “हिंदू शेर” पद से अलंकृत होने के बाद उनकी जवाबदारी डबल हो गई है धर्म के साथ–साथ हम सबके लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है उसी पर कार्य और सेवा करना है पद अलंकृत करने पर आप सभी का आभार प्रकट करता हू।
सिंगर प्रियंका जैन सुराणा ने कहा की वह आगे भी इसी तरह कार्य करती रहेंगी और समाज का नाम रोशन करेंगी “स्वरकोकिला” पद से अलंकृत करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आईजा शपथ विधि समारोह का सफल संचालन निलेश कुमार सुराणा एवं भक्ति आयोजन प्रियंका जैन सुराणा द्वारा किया गया।