आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला 29 अगस्त से

रतलाम 28 अगस्त 2024। आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल, गृह विभाग म.प्र. शासन एवं जिला प्रशासन रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के सहयोग से 29-30 अगस्त 2024 (दो दिवसीय ) आपदा प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिला में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाएं प्रतिभागी होगी।
किसी भी आपदा के दौरान विभिन्न संस्थाए/एजेंसियां काम करती है, कार्यक्रम के माध्यम से जिले में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के बीच आपस में समन्वय स्थापित करवाना एवं जिला प्रशासन के साथ कार्य करने हेतु कौशल विकसित करना, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में संस्थान के पदाधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, आपदा प्रबंधन नीति 2009, आगजनी प्रबंधन, भूकंप आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सपा सीपीआर, सर्प दंश, आकाशीय बिजली से बचाव, आपदा के पश्चात पढ़ने वाले मनोसामाजिक प्रभाव उवं उपाय, आपदा प्रबंधन में स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएगे। यह प्रशिक्षण डॉ जॉर्ज व्ही जोसेफ संयुक्त संचालक आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग मध्यप्रदेश के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।