मेडिकल ऑफीसर डा. प्रवीण रेवर के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

जावरा (अभय सुराणा) । गत रात को सिविल हॉस्पिटल जावरा में ड्युटी पर मेडिकल ऑफीसर डा. प्रवीण रेवर साहब के साथ हुई मारपीट, दुर्व्यवहार, गाली ग्लोच के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग जावरा द्वारा आज रेली निकालकर कर एसडीएम साहब को ज्ञापन सौंपा गया तथा इस घटना की निंदा की गईरैली में डा दीपक पालड़िया, डा शंकर लाल खराड़ी, डा अजय सिंह राठौर, डा अतुल मंडवारिया, डा अरुण चंदेलकर,डा विपीन दुबे, डा अभिदीप शाकलय, डा घनशयाम पाटीदार,डा रौनक कोचट्टा, डा अनिमेष सिंघई, डा विजय पाटीदार, डा दिनेश पाटीदार, डा फैजान उस्मानी, डा विवेक शर्मा,डा दिनेश कन्नोजे, कैलाश पवार,शैलेन्द्र कुमार दवे, सोनिया सालवी, शीतल, भरत बिडवान, गोपाल राठौर, केवी सिसोदिया, अनूप जोशी, भारत सिंह, खेरुनिषा खान, श्वेता सिंह, शिरोमणि मसीह, अनिता जोशी, इना दास, रेखा वर्मा आदि मौजूद थे, ज्ञापन का वाचन डा दीपक पालड़िया ने किया। रैली का संचालन शैलेन्द्र कुमार दवे ने किया।