रतलाम । वेस्टर्न रेलवे एप्लाइज यूनियन के मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी ने बताया कि दोनों ही प्रत्याशी सुनील चतुर्वेदी एवं रंजीता वैष्णव का प्रचार रेलवे अंश धारकों व्यक्तिगत मिलने पर भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में आज जनसंपर्क सुबह 7:00 बजे रतलाम बांगरोद रुणखेड़ा खाचरोद बेड़ावनीया नागदा उन्हेल असलावदा नई खेड़ी शिप्रा ब्रिज बडऩगर गौतमपुरा के सभी विभागों में सभी स्टेशनों पर बने घर घर जाकर प्रचार किया और सभी का आशीर्वाद लिया । जनसंपर्क के दौरान सामान्य शाखा सचिव पंकज पंवार, अध्यक्ष महेंद्र सिंह देवड़ा, युवा समिति सचिव दीक्षांत पंड्या, यातायात सचिव हेमंत मिश्रा, उपाध्यक्ष कपिल गुर्जर, प्रकाश चंद्रावत, महिपाल सिंह, गजेंद्र, बडऩगर शाखा अध्यक्ष नीरज सतीजा, सचिव एम.के. मीणा, नागदा शाखा के सचिव राजेंद्र सिंह, पप्पू लाल मीणा, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, मोहनलाल, बृजेश मिश्रा एवं तमाम पदाधिकारियों एवं युवा समिति प्रचार के दौरान उपस्थित रहे और आने वाली 26 नवंबर को दोनों ही प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील करें ।