श्रीमती रमा आचार्य के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह संपन्न हुआ

रतलाम। आज 31 अगस्त शनिवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोदिना में सेवा प्रदान कर रहे हैं श्रीमती रमा आचार्य का सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बोदिना के सरपंच रमेश चंद्र परिहार संकुल प्राचार्य श्री राजेश जी राठौड़, श्रीमती रानी परवीन, जन शिक्षा मनोहर लाल गोहील ,श्रीमती राखी खंडेलवाल, चंद्रकांत वायगांवकर, धर्मेंद्र प्रजापति, महेश शर्मा समग्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह सोलंकी, चरण सिंह यादव उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अतिथियों का स्वागत श्रीमती तरुण वाला ,श्रीमती मंजू बाला शुक्ला,कैलाश नारायण भाटी द्वारा किया गया । राजेश राठौड़ द्वारा अपने संबोधन में यह बताएं कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्ति नहीं होता है ,वह एक शासन की प्रक्रिया है । जिनकी आयु 62 वर्ष पूर्ण हो जाती है वह शासकीय कार्य से सेवानिवृत्ति होते हैं ,जबकि उनके व्यक्तिगत जीवन, सामाजिक जीवन में,नया अध्याय जुड़ता है, एक नया जीवन प्रारंभ होता है । एक नई जिम्मेदारी उन्हें मिलती है जिन्हें वह घर परिवार और समाज को पूरा समय देकर के उसके विकास में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं । श्री भाटी ने बताया कि रमा आचार्य द्वारा अपने जीवन के 40 वर्ष 8 माह शासकीय सेवा में प्रदान किये जो पूरी ईमानदारी निष्ठा और लगन के साथ व प्रामाणिकता के साथ कार्य किया ।
शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बंधु बांधव द्वारा श्रीमती रमा आचार्य को सम्मान स्वरूप शाल श्रीफल सूटकेस भेंट की गई , ग्राम पंचायत बोदिना के सरपंच साहब द्वारा साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया ।
संकुल प्राचार्य एवं जन शिक्षक द्वारा रमा आचार्य को स्मृति चिन्ह, शाल श्रीफल व पगड़ी से सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय श्रीमती तरुण बाला मंजू बाला शुक्ला ,अनामिका वायगांवकर संतोष पाटीदार प्राथमिक विद्यालय बोदिना परिवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साइना सैयद,कांता परिहार,स्वास्थ्य विभाग से प्रिया मालवीय, उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन कैलाश नारायण भाटी द्वारा किया गया ,आभार मंजू बाला शुक्ल द्वारा माना गया।