01 दिवसीय सुरक्षा हमारे दायित्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन

रतलाम। राहुल कुमार लोढ़ा, (भापुसे) पुलिस अधीक्षक, रतलाम के निर्देशन में डाॅ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में 01 दिवसीय सुरक्षा हमारे दायित्व विषय पर कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ. अनिता मूथा, अधिष्ठाता, डाॅ. प्रदीप मिश्रा, अस्पताल अधीक्षक, डाॅ. विनय शर्मा, सहायक अस्पताल अधीक्षक एवं डाॅ. अंकित शर्मा, अस्पताल प्रबंधक उपस्थित रहें। अनिल कुमार राॅय, डी.एस.पी., यातायात द्वारा सुरक्षा हमारे दायिव्त को लेकर निम्न बिन्दुओं के बारे में बताया गया –
(1) मेडिकल काॅलेज परिसर में किस तरह से सुरक्षा की जाये किन-किन बातो का ध्यान रखा जायें।
(2) बाहर से आने वाले व्यक्तियो से किस तरह का व्यवहार किया जाये तथा उनसे किस तरह से वार्तालाप की जाये।
(3) आपातकालीन परिस्थितियों में किस तरह से निपटा जाये क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
उक्त के संबंध में श्री अनिल कुमार राॅय, डी.एस.पी., यातायात द्वारा बताया गया कि प्रत्येक सुरक्षाकर्मी अपनी ड्रेस कोड के साथ आइडेन्टी कार्ड लगाकर रखे एवं महत्वपूर्ण टेलिफोन नम्बर जैसे कि फायर, पुलिस, अपातकालीन चिकित्सा के नम्बर अपने पास उपलब्ध होना अनिवार्य हैं।