रतलाम। विगत पच्चास वर्षों से शहर में समाचार पत्र के वितरण का कार्य करने वाले वहीद खान उम्र 70 वर्ष (वहीद भाई) पिता सलामत खान का बड़ौदा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। उनका जनाजा उनके पैतृक शहर जावरा में निकाला गया और उन्हें कब्रिस्तान में सुपर्द-ए-खाक किया गया।
वहीद भाई के छात्र जीवन के साथी युद्धामन्यु मल्होत्रा पुर्व कला एवं विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय के अध्यक्ष ने बताया कि वहीद भाई सहज एवं सरल स्वभाव के धनी तथा स्वाभिमानी थे।
उन्होंने ज्योग्राफी में डबल एमए व एलएलबी भी कर रखी थी वे वर्ष 1978-79 में वे विद्यार्थी पेनल से अध्यक्ष भी रहे। वहीद भाई छात्र जीवन से ही पढ़ाई व राजनीतिक में सक्रीय रहे । उन्होंने ने एलएलबी (वकालत) पास करने के बाद अखबार की दुनिया में अखबार वितरण का कार्य प्रारंभ किया जो पच्चास वर्षों तक निरंतर आखिर समय तक जारी रखा।
वहीद भाई का अचानक चले जाने से अखबार वितरण की दुनिया का एक तारा ही अस्त हो गया।