पर्युषण पर्व के दौरान पशुवध व मांस विक्रय पर लगे प्रतिबंध

रतलाम l भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता आकाश कोठारी ने ज़िलाधीश श्री राजेश बाथम से माँग की है कि जैन धर्मावलम्बियों के पर्युषण पर्व के दौरान धर्मावलंबियों के महापर्व पर्युषण पर्व के दौरान ज़िले में पशु वध एवं मांस विक्रय पर रोक लगाई जाए ।
श्री कोठारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि श्वेताम्बर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्युषण पर्व प्रारम्भ हो चुके है और दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण आगामी 8 सितम्बर से प्रारंभ होंगे जो की 15 सितंबर तक चलेंगे । श्री कोठारी ने कहा है कि जैन समाज अहिंसा का अनुयायी समाज है, भगवान महावीर ने सभी जीवों के प्रति करुणा का भाव रखने का संदेश देते हुए सभी जीवों की रक्षा करने एवं अहिंसा परमो धर्म का सिद्धांत दिया है। जिले में वर्तमान में कई अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे है। जो कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार बंद होना चाहिए। चतुर्मास के दौरान श्वेतांबर और दिगम्बर जैन समाज द्वारा 31 अगस्त से 7 सितंबर व 8 सितंबर से 15 सितंबर तक पर्युषण महापर्व मनाया जाएगा। विज्ञप्ति में में पर्युषण पर्व के दौरान क्षेत्र में संचालित पशु वध, मछली व्यापार एवं मांस विक्रय की दुकानें बंद कराने की मांग की गई है ।