मलेरिया डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी से बचाव व रोकथाम हेतु जन जागरण कार्यक्रम

रतलाम । धारासिंह फाउंडेशन – उज्जैन द्वारा रतलाम जिले मे मलेरिया डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी के बचाव व रोकथाम हेतु जन जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
मुख्य रूप से नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक मलेरिया डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में धारा फाउंडेशन की टीम द्वारा प्रसारित किया गया। सर्व प्रथम नुक्कड़ नाटक बिलपांक विकासखंड के नामली सीएससी के बाजार में किया गया।
इसके बाद जावरा अस्पताल, सैलाना बाजार एवं रतलाम कालिका माता प्रांगण में आयोजित हुआ। कलाकारों द्वारा लोगों के बीच नुक्कड़ नाटक एवं कहानी के माध्यम से मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया बीमारी से बचाव एवं जागरूकता संदेश दिया गया। कलाकारों ने रुके हुए जल स्रोतों दुकानों रहवासी इलाकों में रुके हुए जल में मच्छर ना पनपने, साफ सफाई रखने एवं मच्छरदानी के उपयोग को बढ़ावा देने संबंधी समझाईश कार्यक्रमों में दी।