लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाने की वर्कशॉप आयोजित

स्कूल के बच्चों ने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाना बड़े उत्साह पूर्वक सीखा

रतलाम। लायंस इंटरनेशनल के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट 32 33 जी -1 के रीजन 1 झोन 3 के अंतर्गत लायंस क्लब रतलाम समर्पण द्वारा करमदी गांव गोद लेकर गांव का संपूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए गांव की कल्याणकारी योजनाओं के साथ मिलकर वर्ष भर मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय, लायंस क्लब समर्पण की बैठक में लिए गए क्लब समर्पण के सिग्नेचर प्रोजेक्ट जल संरक्षण के अंतर्गत 29/ 8/ 2024 को आने वाले गणेश उत्सव की तैयारी हेतु शासकीय माध्यमिक स्कूल ग्राम करमदी में मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा बनाने की वर्कशॉप आयोजित की। आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर दीपिका पवार द्वारा बच्चों को गणेश जी की प्रतिमा बनाना सिखाएं जिसमें स्कूल के बच्चों ने उनके घर से लाई हुई मिट्टी से गणेश प्रतिमा बड़े उत्साह पूर्वक बनाना सीखा ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल द्वारा बच्चों को मिट्टी के गणेश घर में विराजित करने और घर के गमले में विसर्जन करने से जल, पर्यावरण प्रदूषण को कैसे बचाया जा सकता है इस विषय पर बच्चों से चर्चा की और उन्हें जल और पर्यावरण का महत्व समझाया,लायन डॉक्टर सुलोचना शर्मा द्वारा पढ़ लिखकर अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया, एमजेएफ लायन वीणा छाजेड़, एमजेएफ लायन यासमीन शेरानी, लायन प्रेमलता दवे ने भी बच्चों से महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।तत्पश्चात आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षिका श्रीमती दीपिका पवार का दुपट्टा ओढ़ा कर मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया। सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किए। आभार लायन सविता तिवारी ने माना।
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अनीता झालीवाल, सचिव लायन सविता तिवारी, कोषाध्यक्ष लायन विनीता नागोरिया, एमजेएफ डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी संपादक लायन डॉक्टर सुलोचना शर्मा, एमजेएफ लायन वीणा छाजेड़, एमजेएफ लायन यासमीन शेरानी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन प्रेम पिरोदिया, लायन प्रेमलता दवे, लायन रीता दीक्षित, लायन भारती उपाध्याय, लायन सुनीता सखी, कविता व्यास लायन, किरण ओझा, लायन गायत्री सोनी, स्कूल स्टाफ अनीता गुलराजानी श्री मति शीला ग्रेवाल, रमेश चंद्र वाघेला उपस्थित है।