रतलाम । शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनियम द्वारा स्थानीय निजी होटल मे शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया । प्लैटिनियम क्लब अध्यक्ष कमला गुप्ता ने समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों की महत्ता बताते हुए कहा कि शिक्षक देश का भविष्य संवारने का काम करते है और ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करते हुए संस्था अपने आप गौरवान्वित महसूस करती है । पूर्व अध्यक्ष डॉ माणिक डांगे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों के मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर उन्हें अपने लक्ष्य को साधने का मार्ग प्रशस्त करते है ।
कार्यक्रम में 10 शिक्षकों को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जिसमें किरण पारीक (शासकीय हाई स्कूल उमर, ब्लॉक बाजना), मधु परिहार (शासकीय उमावि दीनदयाल नगर जिला रतलाम), गिरीश सारस्वत ( सी.एम.राइज मॉडल स्कूल सैलाना जिला रतलाम ), विनीता ओझा (शासकीय हाई स्कूल घटला जिला रतलाम), विभा राठौड़ (शासकीय उमावि मूंदड़ी), अर्चना सारस्वत (शा.उ.मा.वि.भीलों की खेड़ी ,सैलाना), संध्या वोहरा (सी एम राइज विनोबा स्कूल रतलाम), अरविंद गुप्ता (सी एम राइज बिरमावल), वीरेंद्र मिंडा (सी.एम.राइज उत्कृष्ट विद्यालय सैलाना), कविता वर्मा (सी.एम.राइज विनोबा स्कूल रतलाम) आदि को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में वंदना सोनी, हंसा पाटनी, भावना आडेसरा, सरोज सोनी, जय श्री देशमुख सहित बड़ी संख्या में क्लब सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सचिव सीमा अग्निहोत्री तथा डॉ. गीता दुबे ने किया आभार फाउंडर अध्यक्ष शोभा नैनानी ने माना।