उज्जैन कमिश्नर तथा आईजी द्वारा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई

रतलाम 9 सितंबर 2024। कमिश्नर उज्जैन श्री संजय गुप्ता तथा उज्जैन पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सोमवार को रतलाम के डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में बैठक लेकर कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथम, डीआईजी रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा, अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, कॉलेज डीन डॉ अनीता मुथा, एसडीएम श्री अनिल भाना, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट आदि उपस्थित थे।
बैठक में संभाग आयुक्त ने कॉलेज सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कॉलेज स्टाफ तथा स्टूडेंट की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रूप से की जाए। मेडिकल कॉलेज की बाउंड्री वॉल ऊंची की जाए समुचित प्रकाश व्यवस्था रहे। कॉलेज के मुद्दों की समीक्षा नियमित रूप से कलेक्टर द्वारा समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में की जावे, कॉलेज डीन नियमित रूप से परिसर में औचक निरीक्षण करे जिसका रजिस्टर मेन्टेन हो।
आईजी श्री संतोष कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि कॉलेज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड्स का वेरिफिकेशन किया जाए, उनके डॉक्यूमेंट प्राप्त किए जाएं। उच्च क्षमता तथा गुणवत्ता के सीसीटीवी लगाए जाएं, सीसीटीवी डाटा सेव करें।
कमिश्नर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि शासन द्वारा जारी किए गए सुरक्षा नियमों के अनुरूप कॉलेज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अनाधिकृत रूप से पार्किंग वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। मेडिकल कॉलेज में अनाधिकृत रूप से अंदर आने वाली प्राइवेट एंबुलेंस के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। मरीजो के परिजनों के रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था की जाए। मेडिकल कॉलेज द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर निर्धन गरीबों का उपचार सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने कमिश्नर श्री गुप्ता को बताया कि विगत दिनों पुलिस अधीक्षक के साथ उनके द्वारा निरीक्षण करके मेडिकल कॉलेज की बाउंड्री वॉल की ऊंचाई में वृद्धि हेतु पीआईयू को निर्देशित किया गया है। उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु मेडिकल कॉलेज डीन को निर्देशित कर दिया गया है। गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है। गर्ल्स हॉस्टल में समस्त कर्मचारी महिलाएं ही हो यह सुनिश्चित किया गया है।
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अनीता मुथा ने कॉलेज परिसर में की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर आने वाले व्यक्तियों वाहनों की जांच और रजिस्टर में एंट्री करने के पश्चात ही प्रवेश दिया जा रहा है। अस्पताल में गंभीर मरीजों हेतु दो गेट पास एवं अन्य मरीजों हेतु एक गेट पास उपलब्ध कराकर पास चेकिंग पश्चात ही प्रवेश की अनुमति है। प्रातःकालीन सत्र प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक में दो द्वार एक ओपीडी एक आईपीडी तथा शेष समय में एक द्वार आईपीडी क्रियाशील है। अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। संस्थान परिसर की बाउंड्री वाल की ऊंचाई हेतु पीआईयू को पत्र लिख दिया गया है। महाविद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए उनके आवास एवं कार्य स्थल के मध्य मार्ग को प्रकाश मय किया गया है, उक्त मार्ग में रात्रि कालीन सुरक्षा कर्मियों की पेट्रोलिंग कराई जा रही है। मेडिकल कॉलेज के डीन, अधीक्षक तथा उप अधीक्षक द्वारा दिन के समय एवं रात्रि कालीन नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। स्टाफ के वाहनों के लिए लोगो स्टीकर उपलब्ध कराए गए हैं। डॉक्टरो के रात्रि विश्राम हेतु कक्ष चिन्हित किए गए हैं। डायल 100 वाहन की परिसर के अंदर पेट्रोलिंग करने हेतु पुलिस विभाग से समन्वय किया जा रहा है। कॉलेज परिसर में सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।


कमिश्नर तथा आईजी ने परिसर का निरीक्षण किया


कमिश्नर श्री गुप्ता तथा आईजी श्री सिंह ने मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण भी किया। कॉलेज के पीछे हिस्से में पहुंचकर बाउंड्री वॉल एवं गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।