आमजन को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई
रतलाम 9 सितंबर 2024। जिला चिकित्सालय रतलाम में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस का आयोजन नर्सिंग हॉस्टल एवं ट्रॉमा सेंटर में किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में शुभारंभ कार्यक्रम जिला योजना समिति सदस्य श्री प्रदीप उपाध्याय, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी, श्री मनोहर पोरवाल, डॉक्टर कृपाल सिंह राठौर, आरएमओ डॉ अभिषेक अरोरा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश भूरिया, डॉ भरत निनामा, डॉ अंकित जैन, डॉ प्रणव मोदी, डॉ शिवम श्रीवास्तव, भारती बैरागी, श्री शरद शुक्ला जिला चिकित्सालय रतलाम की फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री गायत्री राठौर एवं सुश्री प्रियंका हेराल्ड आदि की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में शासकीय स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ रूप में प्राप्त हो रही है, वृद्ध जनों के स्वास्थ्य के लिए फिजियोथैरेपी एक आवश्यक सेवा है। श्री गोविंद काकानी ने सभी वृद्धजनों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान किए जाने की बात कही, श्री मनोहर पोरवाल ने बताया कि शासकीय जिला चिकित्सालय रतलाम में अधिकांश डिलीवरी नार्मल डिलीवरी के रूप में किया जाना सुखद है।
अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ कृपाल सिंह राठौर ने बताया कि वृद्धावस्था के समय अपनी आवश्यक जांच एवं स्वास्थ्य देखभाल बीमारी होने से पहले ही कराई जाना आवश्यक है, इसके द्वारा समय से पहले रोगों की पहचान कर उस पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है। फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री प्रियंका हेराल्ड एवं सुश्री गायत्री राठौर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम के फिजियोथैरेपी क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों को भी आवश्यक फिजियोथैरेपी सेवाएं प्रदान कर उनको सेवाएं दी जा रही है। सिविल सर्जन डॉ एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में सभी प्रकार के रोगियों के लिए समय अनुसार उचित उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु यथोचित प्रयास किया जा रहे हैं। शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात जनप्रतिनिधियों द्वारा धोलावाड़ के पास पिकअप पलटने की घटना में घायल मरीज से मिलकर उनके कुशलक्षेम पूछी गई। कार्यक्रम का संचालन फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री प्रियंका हेराल्ड एवं सुश्री गायत्री राठौर ने किया। जबकि कार्यक्रम के अंत में आभार जिला चिकित्सालय के सहायक प्रबंधक डॉक्टर शिवम श्रीवास्तव ने माना।