71 वां महारूद्र यज्ञ का आयोजन 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक

श्री सनातन धर्म एवं महारूद्र यज्ञ समिति की बैठक सम्पन्न

रतलाम । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी त्रिवेणी के पावन तट पर श्री महारूद्र यज्ञ का आयोजन होगा। यह महारुद्र यज्ञ इस वर्ष 71 वीं कड़ी के रूप में होगा, जो की आगामी 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक संपन्न होगा । यज्ञ के सफल एवं भव्य आयोजन के संकल्प के साथ किसी बड़े संत महात्मा का भी सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त करने का निर्णय गत दिवस श्री सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति की बैठक में लिया गया । इस आगामी होने वाले यज्ञ के सौभाग्यशाली मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमलता संजय दवे रहेंगे ।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के सचिव नवनीत सोनी ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों की भावना थी कि इस वर्ष आयोजन में और गतिशीलता लाने हेतु सनातन समाज के प्रबुद्धजनों, विभिन्न संस्थाओं, धार्मिक संगठनों, समाज प्रमुखों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक जोड़ा जावे तथा उनका भी हर संभव सहयोग लिया जावे ।
श्री सनातन धर्म एवं महारूद्र यज्ञ समिति अध्यक्ष अनिल झालानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपने विविध सुझाव रखते हुए सदस्यों में यह आम राय बनी कि आगामी वर्ष में शहर में किसी भी बड़े संत को आमंत्रित कर उनका चातुर्मास रखा जावे । बैठक में सदस्यों ने नगर पालिक निगम द्वारा त्रिवेणी परिसर में संत निवास के निर्णय की योजना स्वीकृत करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए नगर निगम परिषद का आभार माना तथा शीघ्र ही महापौर प्रहलाद पटेल व अन्य सहयोगियों का सनातन समाज की ओर से अभिनंदन करने हेतु कोई आयोजन करने पर विचार किया ।
बैठक में कोषाध्यक्ष बृजेंद्र मेहता द्वारा वर्ष 2023- 24 का हिसाब आय व्यय पत्रक प्रस्तुत किया गया । जिसका अनुमोदन किया गया । आगामी दिनों में यज्ञ की तैयारी के संबंध में पुन बैठक आयोजन करने के संकलप के साथ बैठक का समापन हुआ ।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष कोमल सिंह राठौड़ एवं कन्हैयालाल मौर्य, वरिष्ठ सदस्य रामचंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, लालचंद टांक, राजेश दवे, श्रीमती ताराबहन सोनी, श्रीमती राखी व्यास, पुष्पेंद्र जोशी, चेतन शर्मा एवं सदस्यगण उपस्थित थे।