जलप्रदाय विभाग की महापौर प्रहलाद पटेल ने की समीक्षा

शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने के दिये निर्देश

रतलाम । शहर की पेयजल व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, जलकार्य एवं सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया के साथ जलप्रदाय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने जलप्रदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शहर में अवैध नल कनेक्शन पर कार्यवाही हेतु वार्ड वाईज सर्वे किया जाकर अवैध नल कनेक्शनों की डायरी बनाने का कार्य शीघ्रता से किया जाये तथा ऐसे अवैध नल कनेक्शनधारी जो कि नल कनेक्शन की डायरी नहीं बनवा रहे उनके नल कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से विच्छेद किया जाये।
आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि शहर के 690 ट्युबवेल में से 152 ट्युबवेल जिनका उपयोग नगर निगम के बगीचो, सम्पवेल, सार्वजनिक शौचालयो, धार्मिक स्थल जैस मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च तथा ऐसे क्षेत्र जहां पानी की पाईप लाईन नहीं है का रख रखाव नगर निगम द्वारा किया जा रहा है तथा शेष 538 ट्युबवेल जिनका उपयोग रहवासियों द्वारा किया जा रहा है जिसका कोई शुल्क नगर निगम में जमा नहीं किया जा रहा है उनका संचालन एवं संधारण महापौर परिषद निर्णयानुसार अब नगर निगम द्वारा नहीं किया जाकर संचालन एवं संधारण हेतु रहवासी समिति बनाकर विद्युत कनेक्शन रहवासी समिति के नाम से लेना होगा एवं संचालन संधारण तथा विद्युत बिल आदि का व्यय रहवासी समिति को करना होगा। भविष्य में 538 ट्युबवेल की मोटर रिपेरिंग, मेन्टेनेन्स कार्य निगम द्वारा नहीं किया जावेगा। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री सुहास पंडित के अलावा जलप्रदाय विभाग के उपयंत्री सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *