नेत्रम संस्था के प्रयासों से चौबीस घंटे में तीन नेत्रदान हुए

रतलाम । किसी के जीवन मे उजियारा आ जाये इसी भावना की ध्यान में रखते हुए रतलाम शहर के दो परिवार ने एवम ग्राम रावटी के एक परिवार ने आदर्श उदाहरण पेश किया । पहला नेत्रदान शहर के डोंगरे नगर निवासी श्रीमती सुलोचना पति मांगीलाल पांचाल के असमायिक निधन के पश्चात अनिल पांचाल (चारभुजा) की प्रेरणा से समाज हित मे उनके दोनों अमूल्य नेत्रों का दान किया । दूसरा नेत्रदान श्रीमाली वास निवासी श्रीमती सुशीला भंडारी धर्मसहायिक़ा माणकलाल भंडारी कालोनी के असमायिक निधन के पश्चात उनके विजय मूणत, अजय भंडारी की प्रेरणा से उनके नेत्रदान किये । तीसरा नेत्रदान ग्राम रावटी के वरिष्ठ सुश्रावक शतायु सागरमल मेहता के संथारा पूर्वक देवलोक होने पर परिवार के हिम्मत मेहता, कांतिलाल मेहता, शैलू मेहता की प्रेरणा से परिजनों ने नेत्रदान किये । ज्ञात रहे कुछ माह पूर्व हिम्मत मेहता की पूज्य माताजी के संथारा पूर्वक देवलोकगमन होने पर भी नेत्रदान किये थे ।
उक्त तीनो नेत्रदान शासकीय मेडिकल कालेज रतलाम के नर्सिंग ऑफिस विनोद कुशवाह, भावना खन्ना, सहायक प्रभु लाल मालवीय, यशवन्त पंवार के सहयोग से लीये । नेत्रदान लेने के समय रावटी ग्राम के पुरुषों एवम महिलाओं ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा समझा और अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया । तीनो नेत्रदान के लिये संस्था के सदस्यों ने अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज से टीम को लेकर नेत्रदानी परिवारों के निवास पर पहुचे और नेत्रदान के पश्चात पुनः मेडिकल कालेज छोड़ा । नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे । संस्था ने पांचाल परिवार, भंडारी परिवार एवम मेहता परिवार का का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *