आने वाली पीढ़ी को संस्कार और आस्थावान बनाएं

गणेश जी हमारी अध्यात्मिक शक्ति के संरक्षक

रतलाम । भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव पूरे देश में जिस उत्साह और धूमधाम तरीके से मनाया जाता है वह इस बात का प्रमाण है कि सनातन हिंदू धर्मावलंबियों में विघ्न विनाशक प्रथम देव स्तुति नायक का कितना महत्व है । छोटा,बड़ा, अमीर,गरीब सभी आपकी भक्ति में लगे हुए हैं जो पूरे समाज को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं ।
उपरोक्त विचार राजस्व पत्रकार गृह निर्माण समिति द्वारा विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा आरती समारोह में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि धार्मिक पर्व एवं उत्सव, अनुशासित एवं समर्पण भावना से मनाना चाहिए । जिससे आने वाली पीढ़ी इसकी महत्ता को समझ सके। इस अवसर पर कॉलोनी के जगदीश उपाध्याय, प्रहलाद सिंह राठौड़, ओम प्रकाश राठी, अंशुल जोशी, राजेश जैन, हीरेंद्र बबलू परमार, शैलेंद्र सोलंकी, प्रवीण शर्मा, विश्वास उपाध्याय, गगन पाठक, सरोज सोनी, निर्मला यादव, मनीष जैन, दीपक जैन आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन बबलू परमार ने तथा आभार शैलेंद्र सोलंकी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *