प.पू. गणिवर्य कल्याण रत्नविजय जी म. सा. आदि ठाणा 57 एवं साध्वी जी भगवंत ठाणा 27 की निश्रा में प्रभुजी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई

रतलाम । दि. 15.09. 2024 रतलाम पर्युषण महापर्व की समाप्ति पर आराधना भवन श्री संघ में इस वर्ष चातुर्मास हेतु विराजित परम पूज्य गणिवर्य कल्याण रत्नविजय जी म. सा. आदि ठाणा 57 एवं साध्वी जी भगवंत ठाणा 27 की निश्रा में हनुमान रुंडी से प्रभुजी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। सुबह से ही समाजजन सज धज कर श्रावक श्राविकाएं हनुमान रुंडी पहुंचना शुरू हो गए जहां पूज्य गणिवर्य कल्याण रत्नविजय जी म. सा. की निश्रा में प्रातः 9:00 बजे प्रभु की भव्य रथ यात्रा प्रारंभ हुई। सबसे आगे सुसज्जित हाथी पर गुरुदेव की तस्वीर लेकर पिस्ता बाई कन्हैयालाल श्रीमाल परिवार, उसके पीछे अश्व एवं ऊंट पर युवजन धर्म पता का लहरा रहे थे। आराधना भवन महिला मंडल की श्राविकाएं सर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी। 4 सुसज्जित बग्गियों में रामचंद्र सुरीश्वर जी महाराज, पुण्यपाल सुरीश्वर जी महाराज, बोधिरत्न सुरीश्वर जी महाराज एवं तपोरत्न सुरिश्वर जी महाराज की तस्वीर शोभायमान रही। पीछे घ॔टनाद करते हुए ढोल पार्टी चल रही थी।गुरु जी हमारे आए हैं नई रोशनी लाए हैं के नारे के साथ युवजन नृत्य कर रहे थे। रास्ते में जगह-जगह समाजजन ने प्रभु एवं गुरुदेव के समक्ष गहुली कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रभुजी चांदी की वेदी पर सुसज्जित बैलगाड़ी में विराजमान थे, जिसका लाभ श्रेय, विरति, पार्श्व, हर्षित परिवार ने लिया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए आराधना भवन श्री संघ सचिव हिम्मत गेलड़ा ने बताया कि प्रभु की रथ यात्रा हनुमान रुंडी, चोमुखी पुल, चांदनी चौक, बजाज खाना, धान मंडी, साहू बावड़ी होते हुए सेठिया मैरिज गार्डन पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। जहां गणिवर्य कल्याण रत्नविजय जी म. सा. ने फरमाया कि परमात्मा बैरागी है एवं उनकी प्रतिमा देखकर मनुष्य का मन भी वैराग्य की ओर अग्रसर हो जाता है इसलिए प्रभु की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाती है।
इस अवसर पर आराधना सेवा समिति के तत्वावधान में सकल श्री संघ का स्वामी वात्सल्य का सुंदर आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आराधना सेवा समिति संरक्षक मुकेश गांधी। अध्यक्ष नरेंद्र वनाक्या, सचिव संजय पारख, जयंतीलाल कटारिया, जय नाहर, आराधना भवन ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष अशोक लुनिया, उपाध्यक्ष पप्पू मुंबई वाला, सहसचिव राजेश गांधी, प्रवचन परिवार के अश्विन भाई, संजय भंडारी, अभिजीत सुराणा ,चंद्रवीर परिवार के योगेंद्र जैन, दीपक कटारिया, आदि का सराहनीय सहयोग रहा। आराधना भवन गहुली महिला मंडल द्वारा सुंदर गहुली बनाई गई।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ गोपाल श्रीमाल, अभय धामनोद वाला, पारस सकलेचा, सुरेंद्र लुनिया, कांतिलाल पितलिया, राजेश लुक्कड,अमित कोठारी, शिवलाल बंबोरी, अभिनव गेलड़ा, राकेश सकलेचा, विजय मेहता, विनीत गांधी, दिलिप गांधी, मोतीलाल कटारिया, नरेंद्र बनवट, सुनील पारख, शेखर भंडारी, शीतल सकलेचा, जीवन पितलिया, विमल जैन, अभय सुराना आदि बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *