आलकी की पालकी जय कन्हैयालाल की

भागवत कथा में आज कृष्ण जन्मोत्सव मनाया

रतलाम । श्रीमद भागवत गीता पर्व सप्ताह ट्रस्ट बोर्ड द्वारा श्री शेष नारायण मंदिर भरावा की कुई पर चल रहे सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा के चतुर्थ दिवस आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया । आचार्य श्री योगेश्वर शा ी जी ने कथा श्रवण कराते हुए कहा कि हमेशा मीठी वाणी बोलिये , जब भी बोलो मीठा बोलो नहीं तो चुप रहो । वाणी में जादू होता है । मीठी वाणी बुरे इंसान को भी अपना बनाने की क्षमता रखती है । शब्द का प्रयोग तभी करें , जब उसके अर्थ का ज्ञान हो । आज कथा में भागीरथ की तपस्या गंगा के आगमन की तथा राजा परीक्षित की कथा , रघु महाराज एवं रघुवंश की कथा एवं यदु वंश की कथा का वर्णन किया गया । आपने कहा कि ब्रम्ह प्राकृट्य होता है , जन्म नहीं होता । आज चतुर्थ दिवस भगवान श्री कृष्ण का जन्म वाचन किया गया , जैसे ही भगवान का जन्म हुआ , यजमान श्रीमती ज्योतिबाला गजाधर जांगलवा ने भगवान के बालरुप को सिर पर उठाकर पांडाल में प्रवेश किया ।
धर्मसभा में उपस्थित धर्मालुजनों ने भगवान श्री कृ ष्ण के जयकारे लगाये आलकी की पालकी जय कन्हैयालाल के जय कारों से पूरा पांडाल गुंज उठा ।
धर्मसभा में श्यामलाल कंडेल,मोहनलाल मिंडिया, अरविन्द सोनी, नवनीत सोनी, गजाधर जांगलवा ,जगदीश भामा, संजय अग्रोया, राजकुमार बेवाल, रमेश सोनी,संजय सोलीवाल , राजेन्द्र सनगट, प्रेमनारायण मंडावरा, कपूर जलोतिया, श्याम सुन्दर सदेवड़ा, गोपाल ंिमंडिया, लखन कंडेल, श्याम सहदेव, तेजकरण सोलीवाल, शैलेन्द्र मंडावरा, किशोर भामा, शैलेन्द्र संदेवड़ा, भूपेन्द्र मंडावरा, ओमप्रकाश बराड़िया, राजेन्द्र डसानिया, श्रीमती तारा बेन कड़ेल , कृष्णादेवी मिंडिया, किरणबाई कं ड़ेल, रेखा जलोतिया , आशा सनगट, दीपा मंडावरा के साथ ही बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *