धर्मेन्द्र मारू अध्यक्ष,  मनेन्द्र कृष्णानी सचिव एवं प्रवीण कसेरा कोषाध्यक्ष मनोनित

लघु उद्योग भारती फूड इंडस्ट्रियल पार्क इकाई रतलाम का गठन

रतलाम। लघु उद्योग भारती फूड इंडस्ट्रियल पार्क इकाई रतलाम का एक कार्यक्रम निजी होटल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रकाश अवतानी एवं डॉ. प्रवीण आर.जोशी वरिष्ठ सलाहकार पूर्व उप निदेशक एमएसएमई विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों का सदस्यों द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वसहमति से लघु उद्योग भारती फूड इंडस्ट्रियल पार्क इकाई रतलाम का गठन किया गया । जिसमें इकाई के विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया गया और जिम्मेदारी सौंपी गईं।
नवगठित इकाई में अध्यक्ष धर्मेंद्र मारू, सचिव मनेन्द्र (रिंकु) कृष्णानी, कोषाध्यक्ष प्रवीण कसेरा, सहसचिव पूनमचंद चावड़ा, उपाध्यक्ष – रूपमनु मल्होत्रा, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र पाटीदार, मीडिया प्रभारी यश झामर, संगठन मंत्री विजय माहेश्वरी पदाधिकारी के रूप में मनोनित हुए है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व गौरव जैन, यतेन्द्र मेहता, पुनीत अरोड़ा, वैभव चोपड़ा, यश चोपड़ा, ओम प्रकाश त्रिवेदी, नंदकिशोर राठौड़, पितेश गादिया, राजेंद्र सोनगरा को दिया गया ।
इस अवसर पर एमएसएमई एवं झेड सर्टिफिकेट (Z Certificate) की जानकारी हेतु कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । जिसमें एमएसएमई (MSME)  की जानकारी डॉ. प्रवीण आर.जोशी वरिष्ठ सलाहकार पूर्व उप निदेशक एमएसएमई द्वारा दी गई तथा लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं और सहायता कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। आयोजन को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेश गुप्ता और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रकाश अवतानी ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती अध्यक्ष संजय व्यास, महिला इकाई से सुमित्रा आवतानी, शैलेन्द्र सुरेका,अनिल सारड़ा आदि सदस्यगण उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में नवगठित इकाई को उपस्थितजनों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र मारू ने किया एवं आभार मनेन्द्र कृष्णानी ने व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *