अवैध धारदार हथियार तलवार के साथ घुमते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकडने मे सफलता

रतलाम । पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व मे थाना दीनदयाल नगर मे अवैध धारदार हथियार तलवार के साथ घुमते हुए थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी व लिस्टेड गुंडे को पकडने मे बडी सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 21.09.2024 को मुखबीर सुचना पर घटना स्थल वन विभाग चौराहे के आगे सगोद रोड रतलाम से थाना दीनदयाल नगर के आदतन अपराधी वह लिस्टेड गुंडा आरोपी तुषार उर्फ सुजल पिता गोपाल नायक उम्र 22 वर्ष निवासी ईश्वर नगर थाना दीनदयाल नगर रतलाम को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथो पकडा जिस पर से थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अपराध क्रमांक 701/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही : पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा अवैध क्रियाकलाप मे लिप्त, असामाजिक तत्वो,अवैध शराब की ब्रिकी व परिवहन,अवैध हथियार रखने वालो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु हेतु द्वारा आदेशित करने पर श्रीमान के आदेश के पालन मे थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा थाना सर्कल मे नियमित भ्रमण कर सर्कल मे घुमने वाले संदेहियो,असामाजिक तत्वो,गुंडा,निगरानी बदमाशो एवं अवैध शराब की ब्रिकी/ परिवहन एवं अवैध हथियार रखने वाले आरोपीयो की नियमित पतारासी की जा रही है। उसी कडी मे दिनांक 21.09.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर थाना सर्कल से आरोपी तुषार उर्फ सुजल पिता गोपाल नायक उम्र 22 वर्ष निवासी ईश्वर नगर रतलाम को अवैध हथियार धारदार तलवार के साथ रंगे हाथो पकडा तथा अनावेदक के विरुद्ध थाने पर अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
गिरफ्तार मुख्य आरोपीगण –
(01) तुषार उर्फ सुजल पिता गोपाल नायक उम्र 22 वर्ष निवासी ईश्वर नगर रतलाम ।
जप्त मश्रुका – (01) लोहे की धारदार पुरानी इस्तेमाली तलवार किमती 250/- रुपये ।
महत्वपूर्ण भूमिका :- उक्त आरोपी को पकडने मे थाना दीनदयाल नगर रतलाम के थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया आरक्षक संदीप कुमावत आरक्षक गोपाल आंजना का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *