शिक्षक हमारे समाज को नई दिशा देने वाला स्तम्भ है – के.सी. शर्मा

रोटरी क्लब का सम्मान समारोह आयोजित

रतलाम 22 सितम्बर। शिक्षक हमारे समाज को नई दिशा देने वाला स्तंम्भ है । शिक्षक समाज की रीढ़ होता है जो उद्देश्य, कुशल एवं अच्छे इंसान बनाने में योगदान देते है । शिक्षक विद्यार्थी और विद्यालय को अपने ज्ञान के बल पर रोशन करता है। शिक्षक को सम्मानित करने के लिए रोटरी क्लब को बहुत-बुहत साधुवाद । उक्त बात जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने रोटरी क्लब रतलाम द्वारा आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड एवं ड्राईंग काम्पीटिशन के विजेताओं को पुरूस्कृत एवं सम्मान समारोह में व्यक्त किए।
आपने आगे कहा कि शिक्षक साथी सभी की अपनी-अपनी विशेषता होती है क्लब द्वारा शिक्षकों को विभिन्न विद्याओं से सम्बंधित प्रशिक्षण देने के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज का समय शिक्षकों के सिए चैलेजिंग समय है उन्हें अपने अध्यापन कार्य में और अधिक मेहनत एवं तनमयता से कार्य करना होगा । आपने कहा कि सी.एम. राईज स्कूल रतलाम ने हम सभी को गौरवान्वित किया है ।
प्रारम्भ में कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा का स्वागत पीडीजी अशोक तांतेड़ एवं डीजीएन संस्कार कोठारी, क्लब अध्यक्ष दीप्ति कोठारी, सचिव सोनल लखानी द्वारा किया गया। तत्पश्चात क्लब अध्यक्ष द्वारा स्वागत उदबोधन देते हुए क्लब की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि रोटरी क्लब रतलाम ८० वर्ष से सेवा के क्षैत्र में निरंतर कार्य कर रहा है । जिसमें विभिन्न प्रकल्प संचालित किए जाते है। जिसमें फर्नीचर प्रोजेक्ट, स्वच्छ पानी के लिए ऑरो मशीन, हेल्थ केयर, स्कूलों को स्मार्ट टीवी, ग्रीन बोर्ड, टीचर्स के ट्रेनिंग सेमिनार, ग्यानोस्टिक सेंटर सहित कई अन्य सेवा गतिविधियाँ शामिल है ।
आपने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा आयोजित किया गया ड्रॉईंग कॉम्पिटिशन  (पर्यावरण) जिसमें चार हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता तीन हिस्सों में आयोजित की गई । उनमें से चयनित नौ प्रतिभागियों को  आज पुरूस्कृत कर सम्मानित किया जा रहा है । साथ ही अपने क्षैत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनिता नाहर ने पुरूस्कृत होने वाले नौ प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। जिनमें
ग्रुप ए (क्लास 1 से 4) – प्रथम अनुनय मावी, द्वितीय अद्वेत धोतरे, तृतीय अद्विका उपाध्याय ।
ग्रुप बी (क्लास 5 से 8) – प्रथम मान्या भदौरिया, द्वितीय अनय कोकरा, तृतीय प्रियल गेहलोत ।
ग्रुप सी (क्लास 9 से 12) – प्रथम हर्षिता वर्मा, द्वितीय नमन सिनदल, तृतीय भारती चौधरी विजेता रहे ।
इसी प्रकार रवि नाहर द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नामों की घोषणा करते हुए मुख्य अतिथि के.सी. शर्मा एवं क्लब पदाधिकारियों २६ शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड एवं शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया जिसमें
प्रदीप शर्मा शा.म.ल.बा.उ.मा.वि.रतलाम, संजय जैन शा.उ.मा.वि. मांगरोल, कारूलाल जमरा शा.क.ने.क.उ.मा.वि.जावरा, जाहिद एहमद खान शा.उ.मा.वि.मुन्दड़, गिरीश इंदौरीकर शा.उ.मा.वि.नगरा, रितेश पंवार शा.उ.मा.वि.प्रितमनगर, ईश्वर परमार शा.उ.मा.वि.सिमलावदा, गिरीश कुमार लहवासिया शा.उ.मा.वि.बिलपांक, राजेश माहेश्वरी शा.उ.मा.वि.मुन्दड़ी, श्रीमती सुरभि व्यास शा.हाईस्कूल बण्डवा, श्रीमती संध्या ओगरा शा.हाईस्कूल सेमलिया, सुश्री प्रतीक्षा व्यास शा.उ.मा.वि. जड़वासा खुर्द, श्रीमती सीमा चौहान, सहा. शिक्षक सी.एम.राइज विनोबा उ.मा.वि.रतलाम, अनिल मिश्रा माध्यमिक शाला सी.एम.राइज विनोबा, श्रीमती माधुरी तलेरा सी.एमराइज विनोबा उ.मा.वि. रतलाम, श्रीमती मधु परिहार, शा.उ.मा. वि. दीनदयाल नगर रतलाम, ऋषीराज चौहान शा.उ.मावि.पलसोड़ा, केतन जोशी शा.उ.मा.विनगरा, श्रीमती संध्या सिसौदिया शा.बहु.उ.मा.वि.क्र.1 रतलाम, अम्बाराम बोस. शा.प्रा.वि. जालीनेर, धरमचंद पाटीदार सी.एम. राइज. उ.मा.वि.बिरमावल, प्रितीलता पुरोहित सी.एम. राइज.उ.मा.वि.बिरमावल, श्रीमती माया मौर्या शा. उत्कृष्ट.उ.मा.वि.रतलाम, डॉ. ललित मेहता शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि.रतलाम, श्रीमती अर्चना टाक शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि.रतलाम, श्रीमती ऐश्वर्या दुबे शा. उत्कृष्ट.उ.मा.वि.रतलाम आदि को नेशन बिल्डर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अशोक तांतेड़, संस्कार कोठारी, प्रकाश लखानी, रवि नाहर, अनीता नाहर, रूमी कांट्रेक्टर,आरसी अय्यर, राजेंद्र चौधरी, पुष्पेंद्र फलोदिया, मितेश गादिया, नवीन व्यास, प्रकाश सेठिया सहित बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यगण, शिक्षक गण के साथ ही विद्यार्थी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक पंत ने किया एवं आभार सचिव सोनल लखानी द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *